दादी ने सामी-सामी पर यूं मटकाई कमर देखें वायरल वीडियो
Aug 13, 2022, 16:00 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला सामी-सामी गाने को सुनने के बाद खुद को रोक नहीं पाती. वो गाना सुनकर ऐसा ज़बरदस्त डांस करती है, जो आमतौर पर इस उम्र के लोग नहीं कर सकते. दादी के एक-एक स्टेप में वो कमाल कर रही हैं .