दादी को स्केटिंग करता देख यूजर्स हुए दंग, वीडियो पर आ रहे मजेदार रिएक्शन
Aug 20, 2022, 15:35 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रोचक वीडियो में आप एक बुजुर्ग महिला को स्केटिंग करते देख सकते है. इस 86 साल की बुजुर्ग महिला के बात ही कुछ निराली है. वीडियो में दादी को उत्साह से स्केटिंग करते देखा जा सकता है.