Train Dance Viral Video: चलती ट्रेन में चचा को लगा डांस का चस्का, शाहरुख खान के गाने पर डांस कर सबको किया इंटरटेन
Old Man Train Dance Viral Video: सोशल मीडिया में डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक बुजुर्ग अंकल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल चलती ट्रेन में शाहरुख खान के गाने 'ये दिल दीवाना' गाने पर जमकर एक्सप्रेशन देते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. अंकल के इस डांस को देख बाकी यात्री दिल बैठे.