70 साल के इन बुजुर्ग की कसरत के आगे नौजवान भी हैं फेल, हैरान कर देगा Video
Old Man Exercise Viral Video: इंटरनेट पर एक बड़ा ही कमा ल का वी डि यो वा यरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग एकदम मस्त हो जाएगा. इस वीडियो में एक बुजुर्ग कसरत करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके हौसले को देख आपका दंग रह जाएंगे कि इतना अधिक उम्र आखिर इतना फिट कोई कैसे हो सकता है? इस वीडियो को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.