बाबाजी का डांस देख चिल्लाने लगी भीड़, वीडियो देख आप कहेंगे वाह उस्ताद!
Jun 10, 2022, 21:15 PM IST
बाबाजी के स्टेज पर आते ही बैकग्राउंड में मुर्गा डांस का म्यूजिक बजने लगा. जिसे सुनते ही उनके अंदर मानो करंट दौड़ गया हो और बस फिर क्या था बाबाजी झूमकर डांस करने लगे. इस डांस से भी ज्यादा मजेदार तो उनके चेहरे का एक्सप्रेशन था, जो देखने लायक था.