कहीं भी मिल सकती है खुशी, खोज कर तो देखिए, मौज मस्ती के लिए उम्र बाधा नहीं
Jul 31, 2022, 17:10 PM IST
एक बुजुर्ग पार्क में झूले की तरह दो एक्सरसाइज टूल पर अपने कुत्तों को झुला रहे थे और तीसरे पर खुद सवार होकर मस्त कसरत करने लगे. बुजुर्ग शख्स का अंदाज बता रहा था कि वह हमेशा से ऐसे ही मस्तमौला रहे होंगे. इस उम्र में भी उनका ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया.