ट्रक ड्राइवर कमलेश अंकल ने मशहूर गाना `मुझे इश्क है तुझी से` को गाया, सुन लोग हैरान
Nov 08, 2022, 10:40 AM IST
वीडियो में आप ट्रक ड्राइवर कमलेश अंकल को मोहम्मद रफी का मशहूर गाना 'मुझे इश्क है तुझी से' को गाते हुए देख सकते हैं. इस उम्र में उनकी दमदार गायिकी को सुन एक तरफ जहां लोग हैरान हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग उनके जज्बे को सलाम भी कर रहे हैं.