देखें OP Rajbhar क्यों बोले Akhilesh Yadav ने Azam Khan को क्यों फंसाया!
Uttar Pradesh के पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री OM Prakash Rajbhar ने Samajwadi Party के अध्यक्ष Akhilesh Yadav पर Azam Khan को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अखिलेश यादव पर आजम खान को फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि अगर सपा उनकी हितैषी थी तो उन्हें फंसाया क्यों?