`ओम: द बैटल विदिन` का पहला गाना रिलीज , गाने का नाम है- `सेहर`
Jun 27, 2022, 16:55 PM IST
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओम: द बैटल विदिन' का पहला गाना रिलीज कर दिया गया. गाने का नाम है- 'सेहर'. गाने का गीत-संगीत काफी अच्छा है. गाने के जरिए टूटे दिल की दास्तां को बयां करने की कोशिश हुई है.