Shocking! Nagpur में छात्रों ने बनाई 5 हजार किलो भाजी, रचा इतिहास

Dec 25, 2022, 17:35 PM IST

नागपुर में छात्रों ने कुछ ऐसा किया जिसने सबको चौंका दिया है, दरअसल 1200 छात्रों ने मिलकर 5 हजार किलो मिक्स वेज (5 thousand kilo Mix Veg) बनाया. ये सुनने में थोड़ा अटपटा जरुर है,लेकिन वाकई में नागुपर में ऐसा हुआ जिसे सबने देखा भी और अब ये वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) की रेस में शामिल है. इस काम में इन बच्चों का साथ शेफ विष्णु मनोहर (Chef Vishnu Manohar) ने दिया. बता दे इस इस भाजी को समरसता भाजी नाम दिया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link