ऑमलेट के साथ ओरिया का कॉम्बिनेशन,अलग-अलग तरह से बनते हुए वीडियो वायरल
Nov 07, 2022, 23:45 PM IST
शख्स सबसे पहले अंडे को फोड़कर गिलास में डालता है, उसके बाद उसमें एक ओरियो बिस्किट को तोड़कर डालता है और फिर उसके ऊपर चॉकलेट सिरप डालकर उसने फेंटना शुरू कर देते हैं. फिर तवा में तेल डालकर ऑमलेट तैयार किया जाता है और प्याज, मिर्ची और ब्रेड की एक लेयर भी उस पर डाली जाती है.