प्यार में इन सेलेब्स ने तोड़ दी सारी हदें, अब बिता रहे हैं Happy Life
Feb 14, 2023, 18:53 PM IST
कहते हैं अगर आपका प्यार सच्चा है तो उसे मुकाम मिल ही जाता है, प्यार का जिक्र हो और सेलेब्स की लव स्टोरी की बात ना की जाए तो मानो कुछ अधूरा सा होगा. आइए जानते है उन सेलेब्स की लव स्टोरी के बारे में जिन्होनें सभी बंधंनो के बाद भी अपने लव स्टोरी को मुकाम तक पहुंचाया.