जब मिल बैठे चार यार तब हो गया बड़ा कांड, वायरल हो रहा वीडियो
Jul 02, 2022, 14:05 PM IST
चार दोस्तों की टोली छुट्टियों का मजा लेने 'फॉरेस्ट ट्रेल' पर निकली. एक सूखे पेड़ को देख सबके मन में ख्याल आता है कि क्यों ना इस पेड़ को ढहा दिया जाए. दिमाग ने तो न जाने कब से ही बात को मान लिया था. बस फिर क्या था सब लग गए कड़ी मशक्कत में और इनमें से एक लड़का वीडियो बनाने लगा. जैसे ही दो दोस्त सूखे हुए पेड़ को हिलाने लगते हैं उसका तना ऊपर से टूटकर सीधा लड़कों के ऊपर गिर जाता है. कुछ ही पलों के बाद तने का मुख्य भाग भी टूटकर एक लड़के के सिर पर गिर जाता है.