स्टार किड्स से घिरे रहने वाले ओरी को डॉगी ने घेरा तो सरपट भाग गए Orry!
स्टार किड्स और फिल्मी हस्तियों से घिरे रहने वाले ओरी उर्फ ओरहान का एक लेटेस्ट वीडियो सेशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में ओरी क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए जाते दिख रहे हैं। ओरी लाल रंग के आउटफिट में हैं और हाथ में सैंटा वाली टोपी भी है। लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो है एक डॉगी, जिसे देखकर ओरी इतने डर जाते हैं कि वापस कार की तरफ जाकर दुबकते दिख रहे हैं।