क्या बिना पैसों के Orry नहीं खिंचवाते हैं पिक्चर?, फैंस को कहा `नो मनी नो फोटो`
Orry Viral Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ओरी खूब लाइमलाइट में रहते हैं. ओरी का ऑउटफिट हो या मोबाइल फोन के अनोखे कवर अक्सर इन सब का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ओरी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ओरी के साथ फोट खिचवा रहे फैंस को ओरी ने कहा 'नो मनी नो फोटो'. ये वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा गया. देखें वीडियो.