ओरी को हुई टेंशन, पैपराजी से शरमाकर पूछा `मैं मोटा तो नहीं दिख रहा?` Video हुआ Viral
ओरी उर्फ ओरहान अवत्रमणि (Orry Video) के वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं जो अपने लुक्स को लेकर जाने जाते हैं और उन्हें भी मीडिया की अटेंशन बहुत पसंद है. लेकिन अब ओरी को टेंशन हो गई है अपनी फिटनेस की. ओरी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां उन्होंने पैपराजी से ही पूछ डाला कि 'मैं मोटा तो नहीं लग रहा?'