Oscars 2023: Everything Everywhere At All Once फिल्म ने मारी बाजी, जीते 7 अवॉर्ड
Mar 13, 2023, 13:45 PM IST
ऑस्कर 2023 को लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड शो में किसी फिल्म ने इतिहास रचा तो किसी ने कई अवॉर्ड बटोरकर सबको चौंका दिया इन्ही में शामिल है ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ जो इस साल ऑस्कर में अब तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन गई है.