Ostrich Running Viral Video: जल्दी भागो! हाईवे पर शुतुरमुर्ग ने ऐसी लगाई दौड़, हंसते हंसते लोटपोट हुए लोग
Ostrich Running Viral Video: बीच सड़क शुतुरमुर्ग का दौड़ लगाते वीडियो सामने आया है. चिड़ियाघर से बच निकल हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच शुतुरमुर्ग के दौड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग अपनी हंसी रोके नहीं रोक पा रहे हैं. शुतुरमुर्ग को देख ऐसा लग रहा मानो उसे कहीं जाने की देरी हो रही हो.