Air India की 78 फ्लाइट्स कैंसिल, Mass Sick Leave पर गए कर्मचारी, Air India ने क्या बताया?
May 08, 2024, 18:58 PM IST
एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस को अचानक अपनी 78 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी है और इसका बड़ा कारण है कर्मचारियों की कमी. दरअसल, एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी (Mass Sick Leave) पर चले गए हैं, जिस कारण कंपनी को यह कदम उठा पड़ा है. खास बात ये है कि इन कर्मचारियों ने लीव के लिए कोई नोटिस भी नहीं दिया.