तेज रफ्तार कार का सड़क पर कोहराम, वीडियो वायरल!
Jul 23, 2022, 13:35 PM IST
सड़क किनारे एक महिला लेन के मार्किंग के बाहर खड़ी होकर सड़क के दोनों तरफ के यातायात को देख रोड क्रॉस करने की कोशिश कर रही होती है. रिहायशी इलाके में ड्राइवर तेज रफ्तार में अपनी कार भगाते हुए पास की एक दुकान के CCTV में रिकॉर्ड हो जाता है. कार चालक सड़क किनारे खड़े स्कूटर को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो जाता है.