शॉपिंग करते वक्त दूसरों का रखें ख्याल, डिजिटल आर्टिस्ट लियो का मजेदार वीडियो
Jun 21, 2022, 07:30 AM IST
सोशल मीडिया पर डिजिटल आर्टिस्ट लियो अपनी VFX आर्ट के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में लियो ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे मॉल में दो उल्लू टकराने से बच जाते हैं. साधारण से इस वीडियो को अगर आप ध्यान से देखें तो समझ आएगा कि लियो ने VFX की मदद से इसे मजेदार कॉमेडी में तब्दील कर दिया है.