मालिक ने क्यों दिया अपने पालतू को धोखा, जानने के लिए देखें ये वीडियो
Jun 29, 2022, 08:55 AM IST
एक शख्स अपने कुत्ते के साथ घर में खेल रहा होता है. दो बॉउल्स को उल्टा करके शख्स एक में कुकीज बिस्किट का टुकड़ा रखता है और दूसरे में पूरा का पूरा कुकीज. बॉउल को घुमाने के बाद कुत्ते को कुकीज ढूंढना पड़ता है. जिसमें कुत्ता सफल तो रहता है मगर जैसे ही उसका मालिक दूसरा बॉउल खोलता है, वैसे ही कुकीज के बड़े टुकड़े को देख कुत्ते को झटका लग जाता है.