कंगारू से भीड़ गया व्यक्ति, जानिये क्या थी वजह, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
Jun 03, 2022, 12:25 PM IST
ऑस्ट्रेलिया अपनी खूबसूरती और पर्यावरण के लिए सारी दुनिया में विख्यात है. ऑस्ट्रेलिया की विख्याति का एक बड़ा कारण है वहां पर पाये जाने वाला दुर्लभ प्राणी 'कंगारू' वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पालतू कुत्तों का मालिक उनको कंगारू के हमले से बचा रहा है. मालिक और कंगारू के बीच कुछ देर तक चली झड़प में व्यक्ति कंगारू को जमीन पर पटकनी देकर दबाये रखता है.