Bihar Religious Conversion: महिलाओं का सिंदूर धोकर बनाया `क्रॉस`, Buxar में धर्म परिवर्तन का खेल!
बिहार के बक्सर में धर्म परिवर्तन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हिंदू लोगों को ईसाई बनाने की कोशिश की जा रही थी. इसके लिए पादरी महिलाओं का सिंदूर धुलवाकर उनके सिर पर क्रॉस बनाते देखा गया, जिसका वीडियो भी सामने आ गया है.