इमरान खान ने दी धमकी, कहा- छिपने की जगह नहीं मिलेगी
Sep 04, 2022, 15:30 PM IST
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों कई संकटों से गुजर रहा है. एक तरफ बाढ़ की तबाही जनता पर कहर बरपा रही है तो वहीं दूसरी ओर लोग महंगाई से बेहाल नजर आ रहे हैं. ऐसी स्थिति होने के बाद भी पाकिस्तानी हुक्मरानों को जनता की चिंता सताती नहीं दिखाई दे रही है. सत्ता की कुर्सी पर बैठी पीएमएल-एन नीत सरकार सियासत की रोटिंयां सेंकने में जुटी हुई है तो वहीं इस मौके पर इमरान खान भी पीछे नहीं रह रहे हैं. विकट परिस्थिति में घिरी पाकिस्तानी जनता की चिंता छोड़ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने कार्यकर्ताओं को लेकर सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का राजनीतिक उत्पीड़न जारी रहा तो वह राजधानी इस्लामाबाद तक एक विशाल रैली निकालेंगे. इमरान ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर सरकार ने पीटीआई समर्थकों को निशाना बनाना नहीं बंद किया, हमारे कार्यकर्ताओं का राजनीतिक उत्पीड़न जारी रखा तो हमारा न्याय आंदोलन इस्लामाबाद पहुंचेगा और आपको कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी.’’