पाकिस्तान में बना बिना बिजली के चलने वाला ATM , सबसे ऊंची पहाड़ी पर है स्थित
Mar 14, 2023, 10:34 AM IST
आपने आजतक प्लेन एरिया में एटीएम मशीन देखी होगी, अब दुनिया की सबसे ऊंची एटीएम मशीन के बारे में जानिए, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्जा मिला हुआ है। ये एटीएम मशीन पाकिस्तान की सीमा पर खुंजेरब पास पर बनाई गई है। आप भी जानिए इस मशीन के बारे में.