पाकिस्तान में रोटी के लिए तरस रहे हैं लोग! आटा सवा सौ रुपये किलो के पार
Sep 19, 2022, 18:15 PM IST
अगर मैं आपको कहूं कि आटे का भाव 125 रुपये प्रति कलोग्राम हो गया है तो आप क्या सोचेंगे. ऐसा सुनते ही या तो आप चौंकेंगे या आप हैरान रह जाएंगे. आप सोचेंगे ऐसा हो सकता है क्या. जी हां ऐसा हो रहा है कि आटे के कीमत पाकिस्तान में सवा सौ रुपये के पार चला गया है. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान फ्लोर मिल्स एसोसिएशन के बलूचिस्तान चैप्टर के प्रतिनिधियों ने कहा कि मांग और आपूर्ति के बीच बहुत बड़ा अंतर हो गया है इस कारण आटे का संकट पैदा हो गया है.