India से ज्यादा जहरीली Pakistan की हवा, जानें Delhi का हाल
Mar 15, 2023, 23:32 PM IST
दुनियाभर में Pollution सबकी परेशानी का सबब बना हुआ है. प्रदूषण को लेकर वक्त दर वक्त कई तरह की रिपोर्ट (Pollution Report) जारी भी होती रही हैं और इन रिपोर्ट्स में भारत (Pollution In India) की पोजिशन चिंताजनक ही रहती है. प्रदूषण में भारत पीछे नहीं है हालांकि यहां ये भी बता दें कि भारत से भी ज्यादा जहरीली हवा पाकिस्तान (Pollution In Pakistan)में हैं. आइए बताते हैं Top 10 Polluted Country की List में भारत-पाकिस्तान की क्या है Position साथ ही Delhi Pollution का हाल.