Pakistan Protesters Attack: प्रदर्शनकारियों ने एबटाबाद में PMA पर किया हमला
May 11, 2023, 18:10 PM IST
Pakistan Protesters Attack: पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हड़कम्ंप मचा हुआ है. अब पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने एबटाबाद में पाकिस्तान सैन्य अकादमी (पीएमए) पर हमला किर दिया है. जिसके बाद और गरमा-गरमी का महौल है.