कूद-कूदकर नाच रहीं थी Pakistani Bhabhi Seema Haider, Sachin को बीच में चढ़ गया Romance!
Oct 20, 2023, 11:37 AM IST
सोशल मीडिया पर आजकल सीमा हैदर का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो देखा क्या जा रहा है बल्कि वीडियो ने बवाल काटा हुआ है. वायरल वीडियो में सीमा भाभी 'Illegal Weapon 2.0' गाने पर अपनी अदाए बिखेरती हुई नजर आ रही है. उनको डांस करते हुए देखकर ऐसा लगता है कि वो किसी डांस कम्पटीशन में भाग लेने आई हो और यहां से जीतकर ही जाएगी.