`डोला-डोला` गाने पर Seema Bhabhi ने Dance कर दी Madhuri और Aishwarya को टक्कर!
Seema Haider Viral Dance Video: सीमा हैदर ने पीले रंग की राजस्थानी ड्रेस पहन डोला रे डोला रे गाने पर गजब का डांस किया है. इस गाने में सीमा हैदर के डांस स्टेप्स देखकर आप एक बार फिर से उनके डांस स्टेप के दीवाने हो जाएंगे. सीमा हैदर के डांस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.