Pakistan की Seema और Sachin Reel बनाते-बनाते हुए Romantic, Camera के सामने ही कर दिया Kiss!
Oct 24, 2023, 08:40 AM IST
Seema-Sachin Latest Viral Video: जब से सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई है किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है. अभी सोशल मीडिया पर फिर से सीमा और सचिन का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सचिन और सीमा फिल्मी गाने पर रील बनाते दिख रहे हैं. रील बनाते हुए सचिन सीमा के हाथ पर किस कर देता है.