Pakistani Bhabhi Seema Haider ने Navratri में लिया नया घर!
Oct 18, 2023, 17:42 PM IST
Seema Haider Video: Pakistan से भारत आई महिला Seema Haider ने अपना नया घर बना लिया है. दरअसल सीमा ने अपने पुराने घर में ही एक नया कैमरा तैयार कराया है जिसे अब वह खुद इस्तेमाल करेंगी. उन्होंने इस कमरे को बहुत ही खूबसूरती से सजाया है.सीमा और सचिन का यह घर ग्रेटर नोएडा में तैयार कराया गया है. सीमा के इस एक कमरे के घर की तस्वीरें कई मायनों में खास हैं.