Seema Haider Viral Video: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर को दिवाली पर `पापा` से मिला खास तोहफा, शेयर किया वीडियो
Seema Haider Special Gift: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की ये पहली दिवाली रही जिसे उन्होंने पति सचिन व परिवार के साथ धूमधास से मनाया. वहीं दिवाली पर सीमा को खूबसूरत तोहफे भी मिले जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया. सीमा ने बताया कि पापा से उन्हें प्यारा दिवाली गिफ्ट मिला है. वीडियो में सीमा भावुक भी नजर आईं...