पाकिस्तानी सिंगर ने गाया कैलाश खेर का Saiyyan गाना, आवाज बना रही लोगों को दीवाना, Video Viral
एक पाकिस्तानी सिंगर जाफ़र शाह ने कैलाश खेर के मशहूर गाने Saiyyan को अपनी आवाज में क्या गाया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वैसे ये वीडियो एक साल पहले अपलोड किया गया था लेकिन एक बार फिर ये वीडियो वायरल होने लगा है. जिस तरह से ये पाकिस्तानी सिंगर कैलाश खेर के इस गाने के दीवाने नजर आ रहे हैं वैसे ही अब इनकी आवाज के लोग भी फैन होते जा रहे हैं. आप भी देखिए..