कश्मीर पर आज देखिए पाकिस्तान का कॉमेडी शो
Aug 30, 2019, 09:14 AM IST
दुनिया ने कश्मीर पर पाकिस्तान का अलाप सुनने से मना कर दिया तो अब वो अपने ही देश में नौटंकी का मंच सजा रहा है. इस नौटंकी में रंग भरने के लिए पाकिस्तान के खान साहब ने अपने क्रिकेटर साथियों और फिल्मी कलाकारों को देश का वास्ता देकर बुलाया है.