अभिनंदन से पाक ने की बदसलूकी, भारत आने के बाद किया ये बड़ा खुलासा
Mar 03, 2019, 11:35 AM IST
अभिनंदन की भारत वापसी को जो लोग अमन और शांति की पैगाम बता रहे थे. इमरान की तारीफों के पुल बांध रहे थे. उन्हें आज अगर कोई जवाब नहीं सूझ रहा तो इसकी वजह है अभिनंदन की दायीं आंख पर चोट के निशान.