बुंदेलखंड का इतिहास उठाएं तो देखेंगे सनातन विरोधी हमेशा जले हैं और भक्त बचे हैं: पंडित धीरेंद्र शास्त्री
Mar 08, 2023, 14:35 PM IST
Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ZEE News से Exclusive बातचीत में Bundelkhan के उस एरच गांव की बात की जिसे लेकर माना जाता है कि होली की शुरुआत यहीं से हुई और यहीं पर प्रह्लाद को लेकर होलिका जली थी. इसी बात का जिक्र करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि बुंदेलखंड का इतिहास बताता है कि सनातन विरोधी हमेशा जले हैं और भक्त बचे हैं.