पैपराजी ने कार्तिक से सारा के नाम पर ली चुटकी, सवाल को इग्नोर करते दिखे कार्तिक
Aug 06, 2022, 16:05 PM IST
वीडियो में कार्तिक हमेशा की तरह पैप्स से घिरे नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक शख्स उनसे पूछता हुआ सुनाई देता है कि, 'कार्तिक भाई आपको चीज पसंद है या नहीं'. जिस पर पहले तो एक्टर सवाल को इग्नोर करते हैं, लेकिन दोबारा पूछने पर वे केवल मुस्कुरा कर रह जाते हैं.