Pari Mata Mandir: यहां रात को दर्शन देती है परी माता, जानें यहां की अनोखी मान्यता
Mar 24, 2023, 19:10 PM IST
Navratri 2023: देशभर में चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है.इसी पर्व के मौके पर आपको उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के एक मंदिर की कहानी आपको बताते है. इस मंदिर की एक विशेषता है. ऐसा कहा जाता है कि यहां हर रात में परी माता आती हैं. इसलिये मंदिर में या उसके आसपास रात के समय कोई नहीं रूक सकता.