Digital Art: क्या हुआ तब जब तोते से हुआ बिल्ली का सामना, वायरल हुआ वीडियो
Jul 13, 2022, 16:35 PM IST
एक छोटा सा तोता घर में आए नए मेहमान को देख गुस्सा जाता है. अपने ऐशो आराम पर खतरा मंडराता समझकर तोता नन्ही सी बिल्ली पर हमला करने के लिए चढ़ा आता है. तोते का मालिक वीडियो में दोनों को भिड़ने से रोकता दिखाई देता है, मगर तब तक नन्ही बिल्ली डर के मारे किसी कोने में भाग जाती है. डिजिटल आर्टिस्ट Leo ने इस वीडियो को ग्राफिक्स के जरिए बहुत ही मजेदार बना दिया है.