पानी में समा गया जमीन का टुकड़ा, देखें क्या रही वजह?
Jun 28, 2022, 11:15 AM IST
नॉर्वे के उत्तरी भाग का एक छोटा टुकड़ा 'क्विक क्ले' के कारण कटकर समंदर में बह जाता है. इस घटना की शुरुआत में ही रिहायशी इलाके को खाली कराया जा चुका था. दूर से लोगों ने वीडियो बनाया.