पैसेंजर और एयर होस्टेस में बहस की फुटेज हुई वायरल, कहा `में भी एम्प्लॉइई हू नौकर नहीं`
Dec 22, 2022, 08:35 AM IST
वीडियो में एयरहोस्टेस और एक यात्री के बीच बहस होती दिख रही है, जिसमें पैसेंजर का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. एयरहोस्टेस पैसेंजर से कह रही है कि आप मुझ पर उंगली उठा रहे हैं और मुझ पर चिल्ला रहे हैं. मेरा क्रू आपकी वजह से रो रहा है.