अयोध्या जा रही फ्लाइट में गूंजा `राम आएंगे`तालियां बाजकर यात्रियों ने गाया भजन, Video हुआ वायरल
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह है. हाल ही में, इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) में यात्रियों को राम आएंगे गाते एक वीडियो में देखा गया है जो खूब वायरल हो रहा है. ये क्लिप भारत सरकार के आधिकारिक पेज MyGov द्वारा शेयर किया गया है.पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "'राम आएंगे' हवा में गूंजता है, सचमुच!