व्हाइट सॉस पास्ता की रेसिपी का वीडियो देख भड़के लोग, कइयों ने तो अपना माथा पकड़ लिया
Feb 17, 2023, 12:55 PM IST
क्लिप की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि प्याज को छीलने के बाद लड़की उसे एक तेजपत्ता से लपेट देती है. इसके बाद लॉन्ग से तेजपत्ता को चारों ओर से सील कर देती है. फिर एक पैन में आधा लीटर दूध के साथ तेजपत्ता वाले प्याज को अच्छी तरह से उबाल लेती है.