बेशर्म रंग सॉन्ग पर शख्स का गजब का रिएक्शन, कहा इतिहास देखिए दीपिका मोहमडम लेडी है
Dec 21, 2022, 13:20 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेशर्म सॉन्ग गाने पर पब्लिक रिएक्शन लिया जा रहा. इस दौरान एक चाचा से पूछा गया तो वह कह रहे कि दीपिका मोहमडम लेडी है. उन्होंने कहा कि यही दीपिका की असली पहचान है. आपको मालूम करना है तो उसका इतिहास देखिए.