Vinesh Phogat पर बोले Brij Bhushan Sharan Singh तो भड़क उठे Pawan Khera
Vinesh Phogat और Bajrang Punia की Congress में एंट्री के बाद Haryana Assembly Election में जोरदार तड़का लग गया है. सियासी अखाड़े में जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच विनेश फोगट और बजरंग पुनिया को लेकर पूर्व WFI अध्यक्ष और BJP Leader Brij Bhushan Sharan Singh के बयान पर कांग्रेस नेता Pawan Khera ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है.