सावन के महीने में नाचते मोर का वायरल वीडियो, खूबसूरत पंख मोह लेंगे!
Aug 11, 2022, 12:45 PM IST
सावन का महीना लगते ही सोशल मीडिया पर एक मोर के शानदार डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोर एक खूबसूरत सी जगह पर मौजूद है. इसी बीच वो इतना खुश होता है कि पंख फैलाकर डांस करने लगता है. मोर अपने खूबसूरत पंख फैलाते हुए नजर आ रहा है और यह नजारा देखते ही बनता है.