सामने आ गया हर पिता का डर, फूट-फूट कर रो पड़ा व्यक्ति, जानिये क्या है कारण
Jun 02, 2022, 14:25 PM IST
बेटा और बाप घर का सामान खरीदने मार्ट पहुंचते हैं, लेकिन उनको जिस चीज की तलाश है वो उनको सामानों के गलियारे में दिखाई नहीं देती. बेटे के कहने पर पिता मार्ट के कर्मचारी से सामान कीस जगह रखा गया है पूछने जाता है जिसके बाद मार्ट का कर्मचारी उसकी मदद का हवाला देकर वहां से भाग कर जाता है और माइक पर अनाउंसमेंट कर देता है कि इस पिता को यह नहीं पता कि वो मार्ट में कहां से क्या सामान लेने आया है. खुदको को हंसी का पात्र बनता देख पिता मार्ट से रोते हुए भागता दिखाई देता है. इस हास्यास्पद वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.