शादी समारोह में बर्तन बजा बजाकर डांस करते लोग, लोगों को आया पसंद
Dec 10, 2022, 13:15 PM IST
विवाह स्थल पर एक गाने पर डांस करते हुए लोगों को कुर्सियों और खाली बर्तनों को पीट-पीटकर डांस करते हुए कैप्चर किया गया है. डांस की मस्ती में चूर ये सभी लोग अपने समय का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. ये वीडियो जितना दिलचस्प है, उतना ही मजेदार भी है.